July 11, 2025

महायज्ञ अनुष्ठान के आयोजन का चौथा दिन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट, 4 मार्च। राजगुरु आचार्य आश्रम नयागांव चित्रकूटधाम जिला सतना मध्य प्रदेश में आज 1 मार्च से 12 मार्च तक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस शुभ अवसर पर 18 पुराण और 18 उपपुराण, 4 वेदों का परायण, 6 शास्त्र प्रवचनों के अमृत वाणी सुनने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 21 वर्षों से लगातार करा रहे इस महायज्ञ के मुख्य यजमान मुंबई उद्दोगपति आदरणीय श्री रुद्रपताप त्रिपाठी इंडियन लॉजिस्टिक के चेयरमैन महाराष्ट्र द्वारा इस आयोजन को करने का एक ही उद्देश्य है की हम सब एक बने, भारत फिर से सोने की चिड़िया बने, सभी स्वस्थ हों। त्रिपाठी जी कहते हैं कि ऐसा पैसा किस काम का जो धर्म औऱ देश के काम न आ सके। मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव शिवराजपुर के रहने वाले हैं त्रिपाठी जी। हाल ही में इन्हें धर्म वीर, विप्र शिरोमणि, और दानवीर के नाम से सम्मानित किया जा चुका है। आयोजन के चौथे दिन कर्वी चित्रकूट के एक छोटे से “बालक वेदार्थ पाण्डेय पुत्र डा. रघुवंश भूषण पाण्डेय के द्वारा वेदों के संस्कृत श्लोकों” का ऐसा वर्णन किया गया। जिसे सुन कर सभी भक्तगण मंत्र मुग्ध हो गए, जिससे आचार्य परम पूज्य श्री श्री 1008 बद्री प्रपन्नाचार्य पूज्य स्वामी जी महाराज के द्वारा बालक को आशीर्वाद एवं मुंबई उद्दोगपति आदरणीय श्री रुद्रपताप त्रिपाठी जी के द्वारा बालक को पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार चौथे दिन चित्रकूट के इस अनुष्ठान को कुल गुरु श्री नारद जी यज्ञाचार्य दया शंकर जी और 500 पंडितो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे चित्रकूट के संत, महात्मा, बड़े हनुमान जी के महंत जी, मतगजेन्द्रनाथ के महंत प्रदीप जी, कथा वाचक नीलू महाराज, अन्य संत महात्मा एवं विशिष्ट अतिथि मे राजेंद्र त्रिपाठी, सचिन उपाध्याय जी, प्रधान संपादक भारत विमर्श प्रियांशु चतुर्वेदी जी आदि उपस्थित रहे।

जावेद मोहम्मद (विशेष सवांददाता), भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *