पार्टी से हुआ लाखों का सामान चोरी
1 min readचित्रकूट। चित्रकूट जिले की चौकी सीतापुर के अंतर्गत स्थित बिंदीराम होटल में 8 फरवरी को डेढ़ लाख रूपए के जे़वर की चोरी हो गई है। ये होटल कर्वी नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता का है और इसे ज़िले में सबसे बड़ा होटल मना जाता है। इस होटल में 8 फरवरी को कर्वी की एक मशहूर ट्रासपोर्ट कंपनी के मालिक लवकुश गर्ग की शादी की पच्चीसवीं सालगिरह मनाई गई थी, जिसमें उनके काफी सगे संबंधी शामिल हुए थे। सालगिरह में लवकुश गर्ग की सास सुषमा भी आई हुई थीं। लवकुश की सास के बैग में करीब 1.25 लाख की 2 हीरे की अंगूठियां, 1 एम आई का मोबाइल फ़ोन, 1 जोड़ी सोने के बुँदे और 8 हज़ार रूपए भी थे।
इस पूरे मामले के सम्बन्ध में सी.सी.टी.वी से फुटेज निकलवाई गई है इसकी रिपोर्ट 11 फरवरी को कर्वी कोतवाली में लिखाई गई। कर्वी के कोतवाल विरेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि जांच चल रही है और अभी कोई सुराख नहीं मिला है। उनका कहना है कि शायद चित्रकूट के ही लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श चित्रकूट उप्र.