December 13, 2025

गुप्त गोदावरी मोड पर फिर शुरू हुआ अतिक्रमण

1 min read

चित्रकूट। चित्रकूट के गोदावरी मोड़ के पास कलेक्टर के आदेश पर बमुश्किल अतिक्रमण हटाने के बाद सुंदरीकरण करवाया गया था, परन्तु टीन-टपरा डालकर कर पुनः अतिक्रमण किया जा रहा। वन विभाग और नगर पंचायत के अधिकारियों की मौखिक स्वीकृति के बाद अतिक्रमण कार्य चल रहा। अतिक्रमणकारियों ने हनुमान मंदिर से जोड़कर गुमटी खोली दी, साधु संतों ने पहले जताई थी आपत्ति, हनुमान मंदिर के पास कई बार शराब की बोतल पड़ी मिली थी, संतों की आपत्ति के बाद तत्कालीन sdm एच.के. धुर्वे व सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने हटवाया था अतिक्रमण और कराया था सुंदरीकरण। एक बार फिर उसी जगह पर खोल दी गई टीन टप्पर की दुकानें, देर शाम से शराबियों का लगता है जमावड़ा शराब पिलाने का किया जाता है कार्य, हनुमान मंदिर के चबूतरे में ही बैठकर शराब पी जाती है, नयागाँव थाना क्षेत्र के गुप्त गोदावरी मोड़ का मामला।

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *