प्रा.वि. में पुरातन छात्र सम्मेलन को किया गया आयोजित
1 min read
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के प्राथमिक विद्यालय खुटहा में पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया, सम्मानित छात्रों ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गाँव के विद्यालय से शुरू करके आज सरकारी नौकरी में अपनी सेवा दे रहे हैं/ चुके हैं। पुरातन छात्रों में कामता प्रसाद (लेखपाल.सेवा.नि.), हरवंश गर्ग (चिकित्सक सेवा.नि.), कौशल किशोर पटेल (सिंचाई विभाग सेवा.नि.), रामकिशोर, सरजो प्रसाद (शिक्षक सेवा.नि.), चन्द्रभवन(जेई सेवा.नि.), छोटेलाल गर्ग(शिक्षक सेवा.नि.), रामकिशोर(कानून.गो.), शिवचरण(लेखपाल), राजबहादूर सिंह(लेखपाल), राममुरत(जेई.रेल्वे), महाबीर पटेल(SDO/BSNL), अवधेश सिंह (शिक्षक), जितेंद्र कुमार(फौजी), फूल चन्द्र सिंह (शिक्षक), शिव नरेश(शिक्षक), सुरेन्द्र पटेल(उपु दरोगा), सुरेश सिंह (शिक्षक) है। इस सम्मान समारोह सम्मेलन में इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय के स्टॉप शिक्षक प्राध्यापक अनुराधा पटेल, मोनिका खरे, मनोरमा द्विवेदी, यामेन्द्र दत्त पाडेय, रमाकांत पटेल एवं जय कुमार जी उपस्थित रहे।
सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श चित्रकूट उप्र.