December 13, 2025

दस्यु उन्मूलन के तहत पुलिस की काबिंग

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक सतना के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे दस्यु उन्मूलन के तहत रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, सूबेदार खुसराम एवं थाना प्रभारी नयागांव एवं मझगवां की पुलिस के पचास जवानों के साथ तीनो टीमो ने डकैत गौरी यादव के भ्रमण वाले क्षेत्रों की एवं रास्तो की जानकारी लेकर सतिअनुसूया, दादरी, माडा डेम एवं लखन पुर के जंगलो की सर्चिंग एवं कॉम्बिंग कर एरिया डोमिनेशन किया गया, एवं तराई में बसे ग्रामीणों एवं खेतों में बसे लोगों से एवं चरवाहों, राहगीरों से जानकारियां प्राप्त कर, डकैत गोरी यादव के गाँव ग्राम बेलहरी जा कर ग्रामीणों से एवं गोरी की माँ (सरपंच) से चर्चा कर परिवार रिस्तेदारो की जानकारी प्राप्त की गईं।

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *