शादी का एक अनदेखा रिवाज

सतना। दूल्हे को घोड़ी में चढ़ा हुआ आपने अक्सर देखा होगा लेकिन किसी दुल्हन को घोड़ी पर बैठ बारात निकालते पहली बार देखेंगे। जी हां, सतना में बलेचा परिवार की इकलौती बेटी की बारात धूमधाम से निकाली गई। दुल्हन घोड़ी पर सेहरा बांध कर दूल्हे से शादी करने पहुंची। समाज और परिवार का मानना है कि बेटी और बेटों में कोई फर्क नहीं, यही वजह थी उनकी बेटी किसी बेटे से कम नही।
भारत विमर्श भोपाल
