December 13, 2025

अमिलिहा में स्वास्थ्य शिविर एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट। दिनांक 21/01/2021 को चित्रकूट जनपद के ग्राम अमिलिहा में स्वास्थ्य शिविर एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 20 कृषक एवं 25 महिला कृषको की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान सी.एफ.एल.डी. के “खाद्य सुरक्षा मिशन” के अंतर्गत ग्राम अमिलिहा में कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवा चित्रकूट द्वारा तिलहन उत्पादन में बृद्धि हेतु फसल अलसी प्रजाति मऊ आज़ाद – 2 का प्रदर्शन कराया गया था। जिसके अन्तर्गत दिनांक 21.01 2021 को खेत दिवस कार्यक्रम किया गया । कृषको को अलसी उत्पादन की तकनीकी की जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र गनिवां द्वारा इस वर्ष 20 हे. क्षेत्रफल में अलसी का प्रदर्शन बिभिन्न ग्रामो में किया गया है। जिसके अन्तर्गत नवीनतम प्रजातियों एवं एकीकृत उर्वरक प्रबंध को निवेश में शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान जनशिक्षण संस्थान के शशिकांत जी ने गोष्ठी में आई हुई महिला कृषको को जनशिक्षण संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्वरोजगार परक प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ परायण प्रकल्प से दयालाल जी द्वारा आज कल के बदलते परिवेश अपने आस पास उपस्थित ताजी हरी जड़ी बूटियों के प्रयोग से अपने स्वास्थ को आजीवन स्वस्थ रख सकते है। इसके साथ ही हरसिंगार इंगुदी भटकटैया गिलोय आदि जड़ी बूटियों की मात्रा उपयोग प्रयोग आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई

सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श चित्रकूट उप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *