July 11, 2025
Spread the love

चित्रकूट मप्र। भगवान कामदगिरी की तहलटी मे आयोजित श्रीराम कथा मे नौवें दिवस पर उपस्थित हजारों श्रोताओं को कथा सुनाते हुए कथा ब्यास जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा मैं भगवान कामदगिरी की ऐतिहासिक तपोमय भूमि कामतानाथ मे लगातार अपनी कथा ऋंखला की 1289वीं कथा के नौवें दिवस अर्थात विश्राम दिवस पर समायोजित बंधुओं, मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों, उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों , धन्यवाद करता हूँ, सभी कथा श्रोताओं का जो अमूल्य समय देकर इस कथा को सुना है। मैं राघव परिवार , तुलसीपीठ सेवा न्यास , विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, लेखाधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, पीआरओ सहित व तुलसी प्रक्षा चक्षु / दिब्यांग महाविद्यालय परिवार के लोगों को मैं बहुत- बहुत आशीर्वाद बधाई देता हूँ, तुलसीपीठ के उदीयमान उत्तराधिकारी युवराज आचार्य रामचन्द्रदास जी के ऐतिहासिक संयोजन मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आज की कथा में अयोध्या कांड में गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि

“जै जै बाबा कामतानाथ हो, तोहै हम नरियर चढ ऊबै कामधेनु गइया के दुधवा चढइबै, जै – जै बाबा कामतानाथ हो। हम भरी भरी गगरी दहियवा, और भरी भरी तौहै हम रबडी चढउबै रामभद्राचार्य क पुरऊ प्रतिक्षा, जै जै कामतानाथ हो”।।

आचार्य रामचंद्र दास ने आज कथा में पधारे संतो , महंतों व माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के सचिव श्री राकेश मिश्रा जी व सतना कलेक्टर की धर्म पत्नी व सतना सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट के मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी जी के माताजी पिताजी व धर्म पत्नी , नयागांव राजमहल से प्रियांशु चतुर्वेदी जी(प्रधान संपादक, भारत विमर्श) कथा के मुख्य यजमान नीलेश मोहता व धर्म पत्नी श्रीमती प्रीति मोहता और सपरिवार कुलपति प्रो0 योगेश चंद्र दुबे, वित्त.अधिकारी आर0 पी0 मिश्रा , कुलसचिव डा.महेंद्र उपाध्याय , सुरक्षा अधिकारी डा.मनोज पांडेय, पीआरओ एस0 पी0 मिश्रा , डा. सुनीता श्रीवास्तव , निहार मिश्रा, डा.अंबरीश राय , विशेष दुबे , शंशाक शेखर मिश्रा , अमृतांशु मिश्रा , डा. एम डी सिंह, डा.प्रमिला मिश्रा ,डा. रीना पांडेय, डा.गोपाल मिश्रा विशेष नारायण मिश्रा, विधालय की प्राचार्या सुश्री निर्मला वैष्णव , विधालय के शिक्षकों, कर्मचारियों , विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों , कर्मचारियों , तुलसीपीठ आश्रम के संतगण व राघव परिवार के शिष्य परिवार , इसके साथ ही मैं भारत सहित 160 देशों में लाइव चैनल के माध्यम से कथा श्रवण कर रहे गुरु भाईयों को व चित्रकूट के उत्तर प्रदेश व सतना मध्यप्रदेश के सभी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधुओं का मैं आभारी हूं विश्वविद्यालय के एस पी मिश्रा , पीआरओ के माध्यम से आपने लगातार दस दिनों से राम कथा को बहुत ही अच्छी कवरेज दिया हैं। और मैं टेंट वाले ,लाईट साऊंड मे मनीष कुमार सहित सभी बंधुओं का मैं आभारी हूं की आपने अपना अमूल्य सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया है। साथ ही मैं दिनेश मिश्रा पूर्व विधायक, पंकज अग्रवाल नेता भाजपा , रणवीर सिंह चौहान , श्री संतोष मिश्रा आरोग्य धाम , क्षेत्रीय नेता राजेंद्र त्रिपाठी ,दिनेश दिवेदी , सुरक्षा व्यवस्था में हमारे साथ में उत्तर प्रदेश पुलिस व मध्यप्रदेश पुलिस व नगर पालिका परिषद चित्रकूट के अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग रहा। साथ ही हमारे परम पूज्य गुरुदेव के सेवा में श्री विशंभर शांडिल्य जी ,आयुश , हिमांशु त्रिपाठी व निजी सुरक्षा व्यवस्था में जीतेंद्र यादव , सचिन दुबे , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा , सुनील कुमार महेंद्र कुमार तिवारी , कमलेश चतुर्वेदी , गंगा पांडेय सहित हजारों कथा श्रोताओं का भी आभारी हूँ। इस अवसर पर लगभग दस हजार लोगों ने महाप्रसादी भंडारा किये।

जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *