December 13, 2025

गुनौर। कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी एक कार्यक्रम में रविवार दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत भवन गुनौर पहुंचे, ग्राम सिली की जनता ने रोते हुए विधायक से भ्रष्ट अधिकारियों को सत्ताधारी दल के इशारे पर गरीबों को परेशान करने व पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की शिकायत की। तत्पश्चात विधायक ने एक्शन मूड मे तुरंत पटवारी व एस.डी.एम. सुरेश कुमार गुप्ता को फोन लगाया और कहा किसके इशारे पर बीते दिनों गरीबों के झोपड़े तोड़े गए जबकि दबंग भू माफियाओं के आलीशान भवन, इमारतें जोकि सरकारी जमीन पर है उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करते। क्यों ?

विधायक ने कहा की मैं कलेक्टर से मिलकर इस समस्या की जड़ तक जाऊंगा और पक्षपातपूर्ण कार्यवाही, लूटघसोत और भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों से जनता को न्याय दिलाऊँगा। उसी अनुक्रम में नगर परिषद गुनौर के प्रभारी सीएमओ यशवंत वर्मा को भी आड़े हाथों लेते हुए फोन में कहा कि मेरी गुनौर विधानसभा मुख्यालय के गुनौर सिली सहित वहां पानी की समस्या पर तत्काल व्यवस्था बनाएं अन्यथा यहां से रुखसत हो जाएं। मेरी विधानसभा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संदीप विश्वकर्मा(व्यूरोचीफ), भारत विमर्श पन्ना मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *