वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा का चित्रकूट दौरा
चित्रकूट। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा अपने दो दिवसीय प्रवास पर धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे। श्री झा का धर्म नगरी से विशेष लगाव है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख द्वारा संकल्पित दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के विभिन्न प्रकल्पों को भी देखा। दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में गौशाला प्रकल्प में गौशाला के कार्यकर्ताओं को जन सहयोग के माध्यम से कंबल, जैकेट, मोजे व महिलाओं को शाॅल भी भेंट की।
पद्मभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की कथा में पहुंच कर प्रभात झा ने जगद्गुरु से आशीर्वाद लिया। स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ श्री कामदगिरि की आरती कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। हनुमान धारा पहुंच कर हनुमानजी के दर्शन कर आरती की। अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पश्चात, प्रभात झा अपने तय कार्यक्रम अनुसार आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
सुभाष पटेल के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.


