May 17, 2025
Spread the love

चित्रकूट। चित्रकूट नयागांव थाना अंतर्गत गुप्तगोदावरी मोड़ सतना मार्ग में हेमंत पाण्डेय पिता मूलचन्द्र पाण्डेय उम्र (30) वर्ष अपने गांव पथरा से अपना महेंद्र ट्रैक्टर क्र० Mp19 AC 1210 की ट्राली में धान लोड कर के मझगवां मंडी जा रहा था तभी करीब सुबह 9:00 बजे जैसे ही जंगल मे पहुंचा अचानक ट्रक क्र० MP17 HH 1551 का चालक काफी तेज रफ्तार व लापरवाही से ट्रैक्टर की ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया और ट्राली सड़क से उतर कर जंगल मे घुस गई जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया और धान की बोरियां गिर कर खराब हो गई साथ ट्रैक्टर चालक को अंदुरुनी चोटें आई हैं। इसकी सूचना नयागांव थाना चित्रकूट में देने पर जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जावेद मोहम्मद(विशेष सवांददाता),भारत विमर्श चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *