July 10, 2025
Spread the love

चित्रकूट। छत्तीसगढ़ के राजिम और एमपी के जबलपुर में नर्मदा तट की तरह धर्म नगरी चित्रकूट में भी लगवाया जाएगा महाकुंभ। चित्रकूट जानकी कुण्ड स्थित रामनगर में आनंद धाम आश्रम का निर्माण करवा रहे कन्नौज पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी अतुलेशा नंद जी महाराज ने कहा कि जब राजिम और जबलपुर में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा सकता है, तो फिर चित्रकूट में क्यों नहीं। शास्त्रों का प्रमाण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज को सभी तीर्थों का राजा माना जाता है और सभी तीर्थ प्रयागराज स्नान करने के लिए प्रयागराज जाते हैं। लेकिन चित्रकूट,अयोध्या और काशी कभी प्रयागराज नहीं जाते। प्रयागराज की शिकायत पर भगवान शिव ने कहा कि प्रयागराज हमने तुम्हे तीर्थों का राजा बनाया है अपने घर का राजा नहीं बनाया है। चित्रकूट,अयोध्या और काशी हमारे घर हैं और भगवान श्रीराम हमारे आराध्य। इसी बात पर विचार करते हुए स्वामी अतुलेशा नंद जी महाराज चित्रकूट में भी महाकुंभ मेले के आयोजन को शीघ्र ही अपने भक्तों से इस पर चर्चा करके आयोजन की पूरी जानकारी दी जाएगी।

सुभाष पटेल की रिपोर्ट के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता) भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *