म.प्र. पुलिस टीम द्वारा की गई कॉम्बिंग…
1 min readसतना। पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन में थाना प्रभारी मझगवां की पुलिस टीम द्वारा मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे चित्रकूट के तराई क्षेत्र के गाँव बटोही, सती अनुसुइया, अमरावती, भमका, चंद्रलोक आदि जंगलों की सर्चिंग एवं कॉम्बिंग की गई, साथ ही तराई के गाँव में बसे लोंगों, चरवाहों तथा खेतिहारो से डकैत गिरोहों के भ्रमण की जानकारी प्राप्त की गई।
सुभाष पटेल की खबर के अनुसार, जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता) भारत विमर्श