ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शोधार्थी राजेश धाकड़ को दी गई पीएचडी उपाधि
1 min read
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के प्राकृतिक संसाधन विभाग में मृदा विज्ञान विषय में शोध कार्य के लिए पंजीकृत राजेश धाकड़ को पीएचडी की डिग्री अवार्ड की गई है। शोधार्थी राजेश धाकड़ ने अपना शोध स्टडीज ऑन द इफेक्ट ऑफ सल्फर एंड जिंक फर्टिलाइजेशन टू लिन सीड (लाईनम यूसीटेटिसिमम) अंडर रेनफेड कंडीशन ” विषय पर किया है। शोधकर्ता ने अपना रिसर्च शोध निर्देशक डॉ उमाशंकर मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर के निर्देशन में पूर्ण किया है।
श्री राजेश ने अपने शोध के माध्यम से , कृषकों को अलसी की फसल का उत्पादन और अलसी के तेल की शुद्धता को कैसे बढ़ाया जा सकता है,पर शोध कार्य किया है। शोध कार्य की मौखिकी परीक्षा और प्रस्तुति का संयोजन उपकुलसचिव डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा व डिजिटल अभिलेखीकरण डॉ प्रमोद त्रिवेदी एवं प्रदीप पाठक ने किया ।
सुभाष पटेल की खबर के अनुसार विशेष संवाददाता जावेद मोहम्मद,भारत विमर्श चित्रकूट