ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव मौर्या की रैली हुई हवा हवाई
1 min read
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम स्थल में स्कूली छात्रों को बैठाया गया भाषण सुनने के लिए । किसान व जनता नदारद दिखी । आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यक्रम होना था जिसमें भजपा के कार्यकर्ता जनसमूह व किसानों को जुटाने में रहे विफल। चित्रकूट के भाजपा नेताओं ने CIC स्कूल की छात्राओं को किसानों की जगह जनसभा स्थल में लगाई गई कुर्सियों पर बैठाया । छात्रों का कहना था कि चित्रकूट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह चौहान के कहने पर भाषण सुनने आये है। तीन कृषि कानून से नाराज किसान नही पहुचे जनसभा स्थल,गांव से भाजपा की खाली बसे वापस हुई ।
सुभाष पटेल (ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श