किसानों का ऐलान, 8 दिसंबर को भारत बन्द की घोषणा
1 min read
ब्यूरो| कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने आंदोलन तेज करने की तैयारी कर ली है। एक तरफ सरकार से बातचीत जारी है, लेकिन इसी बीच किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। साथ ही किसानों ने अब केंद्र सरकार के खिलाफ भी अपना रुख कड़ा कर लिया है। किसानों ने घोषणा की है कि वो शनिवार को देशभर में मोदी सरकार और कॉरपोरेट घरानों का पुतला फूंकेंगे। सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए किसानों ने कहा कि कृषि कानून को वापस करा के ही दम लेंगे। आठ दिसंबर को भारत बंद रहेगा, सभी टोल प्लाजा भी बंद करवाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली आने वाले सभी रास्ते भी बंद किए जाएंगे। बातचीत के बीच किसानों के इस कदम से सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें सरकार से हो रही बातचीत से कोई नतीजा निकलने की उम्मीद नहीं हैं?
ब्यूरो रिपोर्ट, भारत विमर्श भोपाल