ग्वालियर ब्रेकिंग-नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए
1 min read
ग्वालियर। नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा 28 नवंबर को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए। EOW ने रंगे हाथों पकड़ा। विश्व विद्यालय थाने में हो रही है पूछताछ। एंटीमाफिया अभियान में एक बिल्डर की अतिक्रमण की हुई जमीन को बचाने की एवज में 50 लाख की मांग की थी रिश्वत। पांच लाख एडवांस लेते हुए पकड़े गए।
ब्यूरो रिपोर्ट, भारत विमर्श भोपाल