रोको टोको भगाओ कोरोना अभियान
1 min readरोको टोको भगाओ कोरोना अभियान, कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए कलेक्टर सहित पुलिस बल भी उतरा सड़कों पर
कलेक्टर संजय सिंह ने शहर में भम्रण कर सभी को दी समझाइश
दतिया। रोको टोको भगाओ कोरोना अभियान, कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए कलेक्टर संजय सिंह के सभी प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल समाजसेवी संगठन भी उतरे सड़कों पर। कलेक्टर संजय सिंह ने शहर में भम्रण कर सभी दुकानदारों को दी समझाइश। बिना मास्क पहनकर चलने वालों के लिए शुरू हुआ रोको टोको अभियान। बिना मास्क पहनकर चलने वालों के काटे गए चालान और वसूली गई राशि। कलेक्टर संजय कुमार पहुंचे चालान कटवाने और लोगों को दी समझाइश। कलेक्टर के नेतृत्व में तहसीलदार नितेश भार्गब सीएमओ नगरपालिका अनिल कुमार दुबे नायब तहसीलदार शालिनी भार्गब सीएमएचओ डॉ एस एन उदयपुरिया कोतवाली टीआई समेत पुलिसकर्मी सामजसेवी संगठन मौजूद रहे। जगह जगह रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क पहनकर चलने वाले लोगों के चालान काटकर राशि वसूल की गई और मेडिकल टीम ने लोगों के परीक्षण उपरांत सेंपल लिए गया एवं समझाइश भी दी गई की कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।
शानू मिश्रा की रिपोर्ट, भारत विमर्श दतिया