दतिया ब्रेकिंग:सीतासागर के पास अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरायी
1 min read
दतिया। सीतासागर के पास अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरायी। हादसे में बाइक चालक बंटी पुत्र बलवीर अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी रिछरा को गम्भीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे डायल 100 के कर्मचारी पायलेट गौरब दोहरे एवं आरक्षक रामकुमार शर्मा ने घायल युवक को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया।
शानू मिश्रा की रिपोर्ट, भारत विमर्श दतिया