सतना पुलिस अधीक्षक द्वारा परिपेक्ष्य एरिया डोमिनेशन के लिए लगाई गई ड्यूटी
1 min read
सतना। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी बरौंधा , नयागांव एवं मझगवां की पुलिस टीम द्वारा आगामी पंचायती चुनाव के परिपेक्ष्य में एरिया डोमिनेशन हेतु संयुक्त रूप से AD गस्त, कांबिंग ग्राम बटोही, थरपहाड़, सती अनुसुइया, अमरावती एवं सुरांगी के जंगलों में की गईं। तराई में बसे गांवों के लोगो से चर्चा व सर्चिंग की रणनीति बनाई गई।
जावेद मोहम्मद(विशेष सवांददाता), भारत विमर्श चित्रकूट