हवाई फायर करने वाला शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, धीरपुरा पुलिस की कार्यवाही
1 min read
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं हिस्ट्रीशीटरों के विरुध्द चलाए जा रहे विशेष अभियान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी धीरपुरा यादवेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में थाना धीरपुरा पुलिस टीम द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश रानू पुत्र बलवीर दांगी नि.सेमई को अवैघ हथियार सहित गिरफ्तार किया। ग्राम सेमई मे हिस्ट्रीशीटर रानू पुत्र बलवीर दांगी उम्र 25 साल नि.सेमई द्वारा नवदुर्गा माता बिसर्जन के समय ग्राम सेमई में देशी कट्टे से हवाई फायर किये थे। जिससे गाँव मे दहशत का माहौल बन गया था घटना पर थाना धीरपुरा में अपराध धारा 336,294,506,34 ताहि. के तहत पंजीबध्द कर विवेचना जारी थी। आज दिनांक बुधवार आरोपी रानू दांगी को विश्वसनीय सूचना पर पकड़ने के दौरान तलाशी एक 315 बोर का देशी कट्टा अवैध हथियार एवं एक जिन्दा राऊण्ड 315 बोर का विधिवत जप्त कर आरोपी रानू दांगी को गिरफ्तार किया।
शानू मिश्रा की रिपोर्ट, भारत विमर्श दतिया