March 12, 2025
Spread the love

जौनपुर :जिले में सोमवार को कोरोना की आयी जांच रिपोर्ट में 12 लोग संक्रमित पाए गए जबकि छह लोग स्वस्थ हुए। अब तक कोविड-19 की चपेट में आने से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 415 एक्टिव मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार को 1059 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आयी। इसमें से 1047 की निगेटिव शेष पाजिटिव आए। अब तक जनपद में 6021 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 5784 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग टीम ने 1354 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इसे मिलाकर अब तक दो लाख 33 हजार 53 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें दो लाख 32 हजार 260 की रिपोर्ट आ चुकी है। इस बीच, 793 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग के पास दोबारा भेजने के लिए कोई सैंपल नहीं बचा था। डीएम डीके सिंह ने जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में शासन की गाइड लाइन का पालन करते रहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *