जनपद में कोरोना से एक की मौत,सात मरीज हुए कोरोना पाजिटिव
जौनपुर (कोरोना अपडेट) : जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के चलते एक की मौत हो गयी। कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 पहुंच गयी। सात लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। उधर 17 मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। इस समय 5986 मरीजों का इलाज चल रहा है।
पूर्व में भेजे गए सैम्पल में गुरुवार को 1451 की जांच रिपोर्ट आयी। इसमें से 1444 की रिपोर्ट निगेटिव शेष पाजिटिव रही। नए मिले संक्रमितों को मिलाकर अब तक जिले में 5986 मामले हो चुके हैं। उसके सापेक्ष 5760 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास दोबारा जांच को भेजने के लिए कोई सैम्पल नहीं बचा था। कोरोना का लक्षण देखते हुए स्वास्थ्य टीम ने 1203 नए लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा। इस तरह अब तक 2 लाख 29 हजार 983 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इसमें से 2 लाख 28 हजार 772 की रिपोर्ट आ चुकी है। जबकि 1211 की रिपोर्ट आना बाकी है। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जनमानस से अपील किया कि कोरोना से बचाव पूरी तरह से जारी रखें। इसमें जरा सा लापरवाही दिक्कत पैदा कर सकती है। इसलिए मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें
