July 25, 2025
Spread the love

जौनपुर :जिले में बुधवार को कोविड-19 रिपोर्ट में संक्रमित व स्वस्थ की संख्या बराबर रही। रिपोर्ट के मुताबिक 17 लोग संक्रमित मिले तो इतने ही लोग स्वस्थ होकर घर गए। वर्तमान में कोरोना के 420 एक्टिव मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। अब तक 88 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के जद में आने से हो चुकी है।

पूर्व में भेजे गए सैंपल में बुधवार को 2171 की जांच रिपोर्ट आयी। इसमें से 2154 की रिपोर्ट निगेटिव शेष पाजिटिव पाए गए। संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस नए मिले मामले को लेकर जनपद में 5977 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके सापेक्ष 5735 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य महकमे के पास दोबारा जांच को भेजे जाने के लिए कोई सैम्पल नहीं बचा था।

कोरोना का संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य टीम ने 1759 नए लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है। इसको मिलाकर अब तक 2 लाख 27 हजार 184 लोगों का सैम्पल लिया जा चुका है। इसमें से 2 लाख 25 हजार 835 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 1349 का रिजल्ट आना बाकी है।

कुल मामले-227184

  • पाजिटिव- 420
  • निगेटिव-219592
  • प्रतीक्षारत-1349
  • स्वस्थ- 5735
  • मृत-88

संदीप कुमार ,भारत विमर्श न्यूज़ जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *