मध्य प्रदेश: चित्रकूट में दो लोगों की संदिग्ध मौत।
1 min read
चित्रकूट अंतर्गत कामतन गांव में एक रात में 2 संदिग्ध मौते हुई, जिसमें एक वृद्ध और एक युवक की हुई मौत पर पुलिस को बिना सूचना दिए ही परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने जा रहे थे । पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली तो मौके पे एसडीओपी समेंत पुलिस बल पहुँच कर मामले की जानकारी ली, नयागाँव थाना चित्रकूट, मध्य प्रदेश क्षेत्र के कामतन गांव का मामला।।
जावेद मोहम्मद(विशेष सवांदाता), भारत विमर्श चित्रकूट