चित्रकूट मध्यप्रदेश:डियूटी में तैनात सो रहा पुलिस का जवान
1 min read
चित्रकूट मध्यप्रदेश: चित्रकूट रजौला बाइपास में तैनात नयागांव थाना के पुलिसकर्मी आराम से सोते देखा गया हैं। दीपावली मेले को ध्यान में रखते हुए पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है वही ड्यूटी समय में आराम से सो रहे पुलिस के जवान तो मेले की सुरक्षा का ध्यान किसके भरोसे रखा जायेगा ?
जावेद मोहम्मद (विशेष सवांदाता)भारत विमर्श चित्रकूट