May 18, 2024

फेस्टिव सीजन में बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप

1 min read
Spread the love

बुधवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख के पार चली गई. हालांकि आंकड़े बता रहे हैं कि भारत में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। हालांकि, दिल्ली और केरल समेत कई राज्यों में कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में आने वाले फेस्टिव सीजन में कोरोना के मामले और ज्यादा हो सकते हैं।

दुनिया भर से COVID-19 के डेटा का संकलन करने वाले जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (JHU) के अनुसार, ब्राजील और अमेरिका के बाद, भारत सबसे तेजी से रिकवरी करने वाला देश है। JHU के आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 के मामले में  भारत, अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। जबकि कुल मौतों के मामले में यह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोविड-19 के 49,881 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,40,203 हो गए हैं। वहीं 517 और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,20,527 हो गई। इसके मुताबिक, देश में अब तक 73,15,989 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

देश में अभी 6,03,687 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का करीब 7.64 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 अक्टूबर तक कुल 10,65,63,440 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,75,760 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया।

ऐसे में जरुरत है कि आने वाले त्यौहारी दिनों में हर कोई सावधानी बरते, और बचाव करे। वरना सीमित होता ये संक्रमण कभी भी रफ्तार पकड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.