मझगवां गांव के सरपंच की गाड़ी में पकड़ी गई अवैध शराब
1 min read

सतना जिले के मझगवां गांव में एक गाड़ी पकड़ी गई जिसमें अवैध शराब लोड थी। बता दें कि गाड़ी गांव के सरपंच की है जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि मझगवां स्थित शराब दुकान से 5 पेटी अवैध शराब गाड़ी में लोड करके बरौंधा ले जाई जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक बोलेरो गाड़ी क्रमांक MP 19 CA 8447 मझगवां सरपंच विजय सिंह की है जिसमें ये अवैध शराब ले जाई जा रही थी। मझगवां थाना प्रभारी ओपी चोंगड़े ने बताया कि इस अपराध में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी मझगवां सरपंच विजय सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गाड़ी मालिक विजय सिंह और उनके कथित ड्राइवर के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला कायम कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांदाता
भारत विमर्श, चित्रकूट (म.प्र.)