दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था देखने पहुंचे एसडीएम, अधिकारियों को दिए निर्देश
1 min read

नवरात्री के दिन बीतते जा रहें हैं ऐसे में चित्रकूट में नवरात्री पर्व के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। यहां विसर्जन के लिए चिल्ला घाट मंदाकिनी नदी किनारे को चिन्हित किया गया है। जिसकी व्यवस्थाएं देखने के लिए मझगांव एसडीएम हेम करण धुर्वे ने चित्रकूट नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, नयागांव थाना प्रभारी आर बी त्रिपाठी के साथ मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।
अधिकारियों को विसर्जन के लिए कई निर्देश दिए गए जैसे विसर्जन स्थल तक पहुंचने का रास्ता सही हो, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं की कमी ना हो। साथ ही स्वच्छता आदि का विशेष ध्यान रखने को नगर पंचायत को भी निर्देशित किया गया है। मौके पर नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह भी मौजूद रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता
भारत विमर्श, चित्रकूट (म.प्र.)