July 24, 2025

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति ने रिजवान अहमद खान को पीएचडी की उपाधि से नवाज़ा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट:महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के भौतिक विज्ञान विभाग में पंजीकृत रिजवान अहमद खान को पीएचडी उपाधि के लिए आयोजित शोध प्रबंध की तथ्यात्मक व मौखिक परीक्षा के बाद परीक्षक द्वारा पात्र घोषित किया गया इस मौके पर कुलपति प्रो नरेश चंद गौतम ने शोधकर्ता के शोध निर्देशक डॉ अनिल अग्रवाल तथा सह शोध निर्देशक डॉ वीरेंद्र उपाध्याय ,शोधार्थी अहमद ने अपना शोध मैथमेटिकल एनालिसिस ऑफ टू फेस हैपेटिक ब्लड फ्लो ड्यूरिंग जौंडिस विषय पर शोध किया और अहमद ने बताया कि “जौंडिस बीमारी कामन बीमारी है, यह प्रमुख रूप से लीवर को प्रभावित करती है” यह बीमारी ज्यादातर उन लोगों में पाई जाती है जो खान-पान का सही से ध्यान नहीं रखते।
पर्यावरण एवं विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ अजय कुमार डॉ एस.एस गौतम, प्रो एस पांडेय आदि ने अहमद की सफलता पर उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर कुलपति समेत कई लोग इस मौके पर शिरकत की /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *