May 16, 2025

राजगढ़ का कोटरीकलां गांव बाढ़ में डूबा

1 min read
Spread the love

पिछले 24 घंटे से जारी झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजगढ़ जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। जिले के कोटरीकलां गांव में सुकड़ नदी अपने पूरे जोश के साथ उफान पर हैं। गांव का बस स्टैंड पानी में डूब गया है। इसके समीप बने शासकीय मिडिल स्कूल, उन्नत प्राथमिक विद्यालय मालीपुरा, ग्राम पंचायत भवन, पशु औषधालय, पुलिस चौकी, शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से जलमग्न हैं। शासकीय बिल्डिंगों के अंदर पानी भरने से वहां रखे सभी रिकॉर्ड पानी में गलकर खराब हो रहे हैं। लगातार बारिश होने से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों की माने तो बीती रात की बारिश से सुकल्या गांव में कई पेड़ धराशाई हुए है। वहीं निचले घरों में भी पानी भर गया है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *