बालमन नाट्य समारोह में नाटक ‘मेरा तो वक्त ही खराब है’ का मंचन
1 min read
सघन सोसायटी फाॅर कल्चरल एवं वेलफेयर भोपाल द्वारा तीन दिवसीय बालमन नाट्य समारोह में दूसरे दिन 21 अगस्त को सघन रंग समूह ने फेसबुक के जरिए लाइव प्रर्दशन नाटक “मेरा तो वक्त ही खराब है” नमिता बनसोड के निर्देशन में रंग त्रिवेणी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति भोपाल के बाल कलाकारों द्वारा मंचित किया गया। नाटक एक महीने की बाल नाट्य कार्यशाला के दौरान तैयार किया गया था। यह नाटक समय के महत्व पर आधारित था। नाटक में अंजलि जो कोई काम समय पर नहीं करती। वो हमेशा स्कूल जाने में देर कर देती है, जिससे उसे अपनी अध्यापिका से हमेशा डांट खानी पड़ती है। नाटक में एक घड़ी है जो सिर्फ अंजलि को ही दिखाई देती है वह अंजलि को समझाती है, लेकिन अंजलि उसकी बात नहीं मानती अपनी लेट लतीफी के चक्कर में अंजलि को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ता है। तब उसे समय का महत्व समझ में आता हैं। इस नाटक के बहाने बच्चों ने समय के महत्व को समझाने की कोशिश की है। नाटक में मंच पर माधुरी मारकडे, सेजल कुशवाह, अनुश्री वानखेडे, सुरभी वानखेडे, सिमरन सेन, सपना सेन, महिमा सूर्यवंशी, आश्रित कापडे नैतिक भार्गव ने अभिनय किया। मंच परे मनीष बनसोड, आनन्दी मिश्रा और सेजल कुशवाह ने अहम भूमिका निभाई है।