भोपाल और इंदौर में वर्ष 2024 तक मेट्रो का काम पूरा हो जाना चाहिए: शिवराज
मंत्रलाय में हुई भोपाल और इंदौर मेट्रो के कार्य की समीक्षा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि दिसंबर 2024 तक भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल के दौड़ने के लिए तय मार्गों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। नागपुर में मेट्रो का काम कैसे जल्दी हुआ? वहां जाइए अध्ययन करिए। जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया फटाफट पूरी करें। कार्य समय पर पूरा करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बोर्ड के गठन, भोपाल एवं इंदौर मैट्रोपोलिटन क्षेत्र को अधिसूचित करने और भूमि अधिग्रहण आदि के संबंध में कार्रवाई तत्काल करें। गुणवत्ता के साथ काम किया जाए। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव मनोज गोविल, प्रमुख सचिव नीतिश व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि भोपाल में वर्ष 2023 तक एम्स से सुभाष नगर व 2024 मई तक भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक का मार्ग तथा 2024 दिसंबर तक सुभाष नगर से करोंद चौराहे तक मेट्रो का मार्ग बनाने का लक्ष्य है। साथ ही इंदौर में वर्ष 2023 अगस्त तक गांधी नगर से मुमताज बाग व 2024 जुलाई तक मुमताज बाग से रेलवे स्टेशन तक और 2024 दिसंबर तक गांधी नगर से रेलवे स्टेशन तक मेट्रो मार्ग बनाने का लक्ष्य है।
