प्राइवेट स्कूल फीस के नाम पर अभिभावकों को कर रहे परेशान, मामा करें समाधान
1 min read
कोरोना काल में आज हर व्यक्ति परेशान है। जहां एक ओर लोगों को मौत का खतरा है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत भी कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को फीस के लिए परेशान कर रहे है। एक कॉन्फ्रेंस में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शमशुल हसन बल्ली ने बताया है कि प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को फीस के नाम पर परेशान कर रहे हैं। सभी अभिभावक स्कूलों की फीस देने के लिए तैयार है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री से उन्होंने मांग की है कि वह एक गाइडलाइंस बनाएं। जिसके आधार पर मध्य प्रदेश के सभी स्कूल उसी आधार पर एक जैसी फीस लें, ताकि अभिभावकों को परेशानी का सामना ना उठाना पड़े। साथ ही जो स्कूल ज्यादा फीस ले रहे हैं उनके ऊपर एसडीएम और कलेक्टर दोनों द्वारा कार्रवाई कराने की मांग भी कही है।