पीएम ने की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात, इसे सुखद अनुभव बताया
नई दिल्ली : आज प्रधानमंत्री मोदी दोबारा प्रधानमंत्री का शपथ लेने से पहले दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले। दोनों वरिष्ट नेताओं की मुलाकात के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई के साथ उन्हें संसदीय दल का नेता चुने जाने एवं नई पारी ग्रहण करने से पूर्व शुभकामना भी दी। पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी का आर्शीवाद लिया। प्रणब मुखर्जी ने उन्हें कुछ मीठा अपने हाथ से खिलाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना की तस्वीरों को टवीट्र के माध्यम से जनता के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘प्रणब दा से मिलना हमेशा अच्छा तजुर्बा रहता है। उनकी जानकारी और अंर्तदृष्टि बेमिसाल है। वे ऐसे स्टे्टसमैन हैं जिन्होंने इस राष्ट्र को बहुत कुछ दिया है।’
