साध्वी प्रज्ञा का ज़वाब देंगे कन्हैया
1 min read
भोपाल : कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पहुंचकर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की. दिग्विजय ने कहा कि कन्हैया कुमार ने कभी भी देश विरोधी नारेबाजी नहीं की, उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया है.
आपको बताते चले कि कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल में दिग्विजय सिंह को समर्थन देने का एलान किया है. साथ ही कन्हैया कुमार को दिग्विजय सिंह ने चुनावी सभा सम्बोधित करने के लिए भोपाल भी बुलाया है. दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि मैंने पार्टी से कहा था की बेगूसराय सीट कन्हैया के लिए छोड़ा जाए.
दरअसल भोपाल सीट से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है और वह लगातार सभाएं कर रही हैं. वह राष्ट्रवाद के साथ-साथ कथित तौर पर भगवा आतंकवाद शब्द गढ़े जाने को लेकर कांग्रेस को घेर रही हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर का जवाब देने के लिए कन्हैया को निमंत्रण दिया है. भोपाल सीट पर 12 मई को वोट डाले जाएगी, तब तक मौसम के बढ़ती गर्मी के साथ सियासत की बढ़ती गर्मी भी नजर आने वाली है.