चौकीदार की सरकार ने ये व्यवस्था बनाई है कि सरकार अगर 100 पैसे भेजे, तो पूरे 100 पैसे देश के गरीबों पर खर्च हों
1 min read
ओडिशा : ओडिशा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग के बाद जो संकेत आ रहे है उससे साफ है कि दिल्ली में फिर एक बार मोदी सरकार और ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार दोबारा आने के बाद ओडिशा के किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधी मदद की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कोई भी दलाल आपके पैसे पर पंजा नहीं मार पायेगा. मोदी ने कहा हमारे देश में सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है, कमी रही है तो उस पैसे के सही इस्तेमाल की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया कि जितने पैसे भेजे जा रहे हैं, वो आप तक पूरे पहुंचें या नहीं. आजादी के इतने सालों तक ये भ्रष्टाचार चल रहा था लेकिन इसे कोई रोकने वाला नहीं था. आपके इस चौकीदार की सरकार ने ये व्यवस्था बनाई है कि सरकार अगर 100 पैसे भेजे, तो पूरे 100 पैसे देश के गरीबों पर खर्च हों.’ उन्होंने कहा कि आपने दिल्ली में एक मजबूर और भ्रष्ट सरकार भी देखी है.