May 7, 2024

बीजेपी ने देश के समक्ष रखा संकल्प पत्र, हर वर्ग से किया विकास देने का वादा

1 min read
Spread the love


किसानों और व्यापारियों को पेंशन देने का लिया संकल्प

नई दिल्ली : आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र (घोषणापत्र 2019) पूरे भारत के समक्ष रखा। आज बीजेपी ने पूरी तैयारी के साथ अपना संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी ने जनता के समक्ष कई वादे किये, समाज के हर वर्ग तक सरकार की सुविधाओं का पहुंचाने का संकल्प अपने घोषणा पत्र में वादा किया। संकल्प पत्र को जारी करने समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त कई केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के नेता भी मौजूद रहे। भाजपा के संकल्प पत्र की अहम बातें :-

  • कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना।
  • 1 से 5 साल तक के लिए अल्पावधि किसान क्रेडिट ऋण को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर 1 लाख का ऋण देने की योजना।
  • छोटे और सीमांत किसानों के लिए पेंशन की योजना आरंभ करना।
  • नागरिकता संशोधन बिल लाने की योजना।
  • गरीबों और किसानों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करने के लिए बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना।
  • जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल का पानी उपलब्ध कराने की योजना।
    -2022 तक सभी रेल पटरियों को विद्युतीकरण करने की योजना, मुख्य स्टेशनों को वाई-फाई से जोड़ने की योजना ।
  • हवाई अड्डों की संख्या दुगुना करने की योजना।
    -2022 तक स्वच्छ उर्जा पैदा करने की योजना, साथ ही 2022 तक 175 गीगावाट क्षमता की नवीकरणीय उर्जा को प्राप्त करने की योजना।
  • गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या घटाकर 10 प्रतिशत से भी कम करना। 5 किलोमीटर के अंदर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना।
  • युवाओं के लिए 50 लाख तक के कोलेटरल मुक्त ऋण के लिए नई योजना लायेंगे, उद्यिमता को बढ़ावा देने के लिए महिला उद्यमियों के लिए ऋण राशि के 50 प्रतिशत एवं पुरूष उद्यमियों के लिए ऋण राशि के 25 प्रतिशत की गारंटी सुनिश्चित करने की योजना।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से अब 30 करोड़ युवाओं को ऋण मुहैया कराने की योजना।
  • महिला सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक, हलाला जैसी प्रथाओं को प्रतिबंधित एरवं समाप्त करने के लिए विधेयक लायेगी। कम से कम 50 प्रतिशत महिला कर्मचारियों को रखने वाले एमएसएमई उद्योगों द्वारा सरकार के लिए 10 प्रतिशत उत्पाद खरीद, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत के तहत लाना।
  • 200 नए केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों का निर्माण करने की योजना।
  • राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन किया जायेगा और छोटे दुकानदारों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की योजना।
    -आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जीरो टोलरेंस की प्रतिबद्ध रहेगी एवे अवैध घुसपैठ कोक रोकने के लिए सरकार सख्ती बरतेगी।
  • लोकसभा, विधानसभा एवं स्थानीय चुनावों को एक साथ कराने के लिए सर्वसम्मति बनाना एवं भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना।
  • प्रवासी भारतीयों से संवाद को बढ़ावा देने के लिए ’भारत गौरव‘ योजना की शुरूआत करने की योजना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.