भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
1 min read
भारत लगाएगा पाक पर पानी की पाबंदी
नई दिल्ली : पाकिस्तान को सबक सिखाने के इरादे से भारत ने चौतरफा वार शुरू कर दिया है। भारत ने सिंधु जल समझौते के तहत भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने का फैसला लिया है। केंद्रीय जल संसाधन एवं भूतल परिवहन मंत्री तितिन गडकरी ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, कि, ‘भारत अपने हिस्से का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने के निर्णय पर अटल है। इसके तहत रावी, ब्यास और सतलज का पानी डायवर्ट किया जायेगा। इन तीनों नदियों पर बने प्रोजेक्टस की मदद से वो पानी पंजाब आर जम्मू-कश्मीर को जायेगा। गडकरी ने आगे कहा कि, पानी रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर के शाहपुर-कांडी में रावी नदी पर एक प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की शुरूआत हो चुकी है। इसके अलावा एक अन्य प्रोजेक्ट की मदद से जम्मू-कश्मीर में रावी नदी का पानी स्टोर कर रखा जायेगा और इस डैम का अतिरिक्त पानी अन्य राज्यों में प्रवाहित किया जायेगा। उन्होंने आगे पाकिस्तान को चेताते हुए कहा, आतंक बंद करे पाकिस्तान, नहीं माना तो बूंद-बूंद को तरसा देने की है पूरी योजना।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इससे पूर्व मंगलवार को भी बागपत के एक कार्यक्रम में कहा था कि, बंटवारे के बाद भारत और पाकिस्तान को 3-3 नदियों के पानी के इस्तेमाल की अनुमति मिली थी, बावजूद इसके भारत के कोटे में आई तीन नदियों का पानी अब तक पाकिस्तान में प्रवाहित हो रहा था। अब इन तीनों नदियों पर प्रोजेक्ट्स का निर्माण कराया है, जिनकी मदद से अब पाकिस्तान में पानी जाने से रोका जायेगा।
सिंधु जल समझौता
सिंधु जल समझौते के अनुसार भारत अपनी 6 नदियों का करीब 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देता है। इसके बाद भारत के हिस्से केवल 20 प्रतिशत पानी ही आता है। ये 6 नदियां सिंधु, रावी, ब्यास, चिनाब झेलम और सतलज है।