प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे 3 मार्च को पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास
1 min read
पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मार्च को पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा बताया कि उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मार्च को पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 17 फरवरी का दिन भी आरक्षित रखा गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी 17 फरवरी और 3 मार्च को बिहार आने वाले हैं. इस परियोजना पर 13411 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.
पीआईबी की हरी झंडी मिलते ही केन्द्रीय कैबिनेट से प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाएगी. माना जा रहा कि पीएम सगुना मोड़ से पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर बस स्टैंड तक जाने वाले पहले रूट का शिलान्यास करेंगे. पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जाएंग. पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर और दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से न्यू आईएसबीटी तक होगा.. वहीं पटना जंक्शन एक इंटरचेंज स्टेशन होगा. जहां लोग एक कॉरिडोर से उतरकर दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो पकड़ सकेंगे.
पहला कॉरिडोर: ईस्ट-वेस्ट
( दानापुर से मीठापुर)
इस रूट में दानापुर, रूपसपुर, सगुना मोड़, राजा बाजार, गोल्फ क्लब, चिड़ियाखाना, रूकुनपुरा, विकास भवन, विद्युत भवन, जंक्शन, मीठापुर बस स्टैंड स्टेशन होंगे.
16.94 किमी होगी इसकी लंबाई.
5.49 किमी कॉरिडोर एलीवेटेड
11.21 किमी कॉरिडोर अंडरग्राउंड होंगे। 12 होगी स्टेशनों की संख्या.
दूसरा कॉरिडोर: नार्थ-साउथ
(जंक्शन से न्यू आईएसबीटी)
पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पीयू, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु जीरोमाइल, आईएसबीटी स्टेशन होंगे.
14.45 किमी होगी इसकी लंबाई.
9.90 किमी एलीवेटेड।
5.55 किमी अंडरग्राउंड होगा.
12 होगी स्टेशनों की संख्या.
