कोलकाता: क्या है शारदा और रोज वैली चिटफंड मामला
1 min read
कोलकाता: वेस्ट बंगाल की एक चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप ने सूबे के आम लोगों को लूटने के लिए उन्हें कई तरह के लुभावने ऑफर दिए थे. शारदा चिटफंड ने लालच दिया कि सागौन से जुड़े बॉन्ड्स में 25 साल में निवेश की गई रकम 34 गुना बढ़ जाएगी. यानी अगर आप 1 हजार रुपए निवेश करते हैं तो 25 साल के बाद 34 हजार रुपए आपको मिलेंगे. इसके साथ ही आलू कारोबार में निवेश कर 15 महीनों में निवेश की रकम दोगुना करने का सपना आम लोगों को दिखाया गया. इस दौरान 10 लाख लोगों ने बहकावे में आकर निवेश किया लेकिन जब लौटाने की बारी आई तो कंपनी हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई.
रोज वैली चिटफंड घोटाले में रोज वैली ग्रुप ने लोगों को 2 स्कीमों के लालच में फंसाकर 1 लाख निवेशकों को कथित रूप से करीब 10 हजार करोड़ का चूना लगाया था. ग्रुप के एमडी शिवमय दत्ता इस घोटाले के मास्टरमाइंड बताए गए थे. कंपनी ने आशीर्वाद और होलिडे मेंबरशिप की योजनाओं के नाम पर लोगों को ऊंचा रिटर्न देने का वादा किया. करीब 1 लाख लोग कंपनी के झांसे में आ गए और इन योजनाओं में निवेश किया. बताया जाता है कि रोज वैली चिटफंड घोटाले में शारदा घोटाले से 4 गुना ज्यादा धनराशि की ठगी की गई.