December 13, 2025

जदयू राजग से बाहर निकले नहीं तो बिहार से उसका अस्तित्व समाप्त हो जायेगा- सदानंद सिंह

पटना : तीन तलाक विधेयक पर भाजपा से अलग रुख अपनाये जनता दल यूनाइटेड कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर निकल जाये नहीं तो बिहार से उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा.

कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि जदयू और भाजपा के बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक पर प्रतिबंध जैसे अहम मुद्दों पर विचारधारा में गंभीर मतभेद हैं. जदयू को यह समझना चाहिए कि अगर वह राजग में बना रहता है तो उसका बिहार में जनता के बीच खड़ा होना मुश्किल हो जायेगा. ऐसा होने पर राज्य से उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा.

गौरतलब है कि जदयू ने तीन तलाक के मुद्दे पर अपना रुख उस वक्त ही स्पष्ट दिया था जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस पर अध्यादेश को मंजूरी दी थी. विधेयक को राज्यसभा में भेजे जाने के बाद पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि जदयू इस विधेयक का समर्थन नहीं करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *