लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
1 min read
रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में जमानत के मामले को लेकर हुई सुनवाई बाद न्यायाधीश ने फैसले सुरक्षित रख लिया है. लालू प्रसाद यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखे. उन्होंने उम्र और मेडिकल ग्राउंड पर लालू प्रसाद यादव को जमानत देने की बात कही.
आपको बताते चले कि लालू प्रसाद को देवघर, चाईबासा व दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की अदालत ने सजा सुनाई है. सजा के खिलाफ लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में अपील याचिका दाखिल की थी. पिछले दिनों उनकी ओर से जमानत की मांग करते हुए हस्तक्षेप याचिक दाखिल की गई है. याचिका में बढ़ती उम्र व कई बीमारियों का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई गई थी.