December 13, 2025

अंडमान और निकोबार में रहने वाले हर नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध- मोदी

1 min read

निकोबार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान और निकोबार में रविवार को कई परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि अंडमान और निकोबार में रहने वाले हर नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. मोदी ने कहा कि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और खेलकूद सहित सभी जरूरी क्षेत्रों में केंद्र सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है. पीएम मोदी ने यहां समुद्र तट के विकास को लेकर भी अपनी योजनाओं को सबके सामने रखा और कहा कि इसी के तहत यहां मूस जेट्टी की गहराई बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई गई है ताकि यहां बड़े जहाजों को रुकने में कोई मुश्किल ना हो.


अंडमान और निकोबार पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं के लोकापर्ण के बाद कार निकोबार में लोगों को भी संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि कार-निकोबार के पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए, सौर ऊर्जा की संभावनाओं को तलाशा और तराशा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में है जहां सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग सबसे तेजी से बढ़ रहा है. मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा से देश को सस्ती और ग्रीन एनर्जी देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.


मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार मछुआरों को सशक्त करने में जुटी है. हाल में ही देश में मछलीपालन को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए 7 हजार करोड़ रुपए के एक विशेष फंड का प्रावधान किया गया है. पीएम ने कहा कि इसके तहत मछुआरों को उचित दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.
अंडमान-निकोबार से निकले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि यहां के युवा पारंपरिक रोजगार के साथ-साथ आज शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद और दूसरे कामों में भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स की स्किल तो यहां के युवा साथियों में रची-बसी है. कार-निकोबार फुटबॉल समेत अनेक खेलों में देश के बेहतरीन खेल प्रतिभा के लिए भी मशहूर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि ‘सुरक्षा के साथ-साथ यहां विकास की पंचधारा बहे, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई, जन-जन की सुनवाई, ये सभी सुविधाएं मिलें, इसके लिए भी काम किया जा रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *