December 13, 2025

मेलबर्न में कल से होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट, भारत की ओर से दिखेगी नई सलामी जोड़ी

1 min read


मेलबर्न : भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच एमसीजी में खेला जायेगा। बॉक्सिंग टेस्ट के नाम से मशहूर इस टेस्ट में भारत ने जीत की नई पारी खेलने के लिए प्लेइंग इलेवन में नई सलामी जोड़ी को चुना है। पिछले दो टेस्ट मैचों में सलामी जोड़ी के रूप में उतरने वाले मुरली विजय और के एल राहुल को बॉक्सिंग टेस्ट में जगह नहीं दी गई है। उनके स्थान पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। लेकिन फिलहाल भारत की टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली की ओर से भारत की नई सलामी जोड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल औैर हनुमा विहारी पर विचार किया जा रहा है। वैसे में रोहित शर्मा को मीडिल आर्डर में उतारे जाने की संभावना है। गेंदबाजी में आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया है, जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कारनामा करने में मशहूर हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था।

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच इस अहम टेस्ट मैच में टॉस महत्वपूर्ण निर्णायक की भूमिका निभा सकता है। मेलबर्न की पिच पर्थ की पिच की तरह ही हरकत करने के लिए जानी जाती है। आईसीसी के पास एक समय में मेलबर्न की पिच पर विवाद भी उठाया गया था। ऐसी स्थिति में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को आखिरी इनिंग खेलने से राहत मिलेगी और यह निर्णायक साबित हो सकता है। अभी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *