December 13, 2025

मिस यूनिवर्स 2018: कैटरिओना ग्रे

थाइलैंड के बैंकॉक स्थित मुआंग थॉन्ग थानी में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ख़िताब फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे ने जीता. जिसे दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल पीटर्स ने ताज पहनाया. टॉप 3 फाइनलिस्ट में मिस फिलिपीन्स, मिस साउथ अफ्रीका और मिस वेनिजुएला थीं जिसमें से मिस फिलिपीन्स कैटरिओना ग्रे के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा.फर्स्ट रनरअप साउथ अफ्रीका की मिस टैमरिन ग्रीन और सेकंड रनरअप मिस वेनिजुएला स्टेफनी गुटरेज रही.

मिस यूनिवर्स 2018 बनीं कैटरिओना एलिसा ग्रे, फिलीपीन्स की रहने वाली हैं जो ऑस्ट्रेलिया की टेलिविजन होस्ट और सिंगर हैं. ग्रे के पिता ऑस्ट्रेलियाई मूल के हैं और उनका पालन पोषण केर्न्स (ऑस्ट्रेलिया) में हुआ है. ग्रे यह खिताब जीतने वाली चौथी फिलीपीन महिला हैं.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने के बाद ग्रे ने बताया, ‘मैंने रेड कलर की ड्रेस इसलिए पहनी क्योंकि जब मैं 13 वर्ष की थी तो मेरी मां ने कहा था कि उनका सपना है कि मैं रेड ड्रेस में प्रतियोगिता में जीत हासिल करूं.’ उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता जीतने के बाद जब उन्होंने एक दूसरे को देखा तो उनकी मां रोने लगीं. फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के कार्यालय ने भी ग्रे को बधाई दी. इस साल प्रतियोगिता की थीम ‘महिला सशक्तिकरण’ थी.

1 thought on “मिस यूनिवर्स 2018: कैटरिओना ग्रे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *