कमलनाथ ने किसानों का कर्ज किया माफ़
1 min read
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ ने चुनाव में किसानों से किया वादा पूरा किया। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी का वादा किया था। जिसे कमलनाथ ने कार्यभार संभालने के साथ ही एलान किया की, मध्यप्रदेश में किसानों के दो लाख रुपये तक के फसल ऋण को माफ कि जाता है।
कर्जमाफी के आदेशपत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया कि ‘हमने अपना वचन निभाया, किसानों का कर्ज चुकाया। उम्मीदों का बीज लगाएंगे, खेतों की खुशियां लौटाएंगे।