पटना उच्च न्यायालय के वकील की गोली मारकर हत्या, प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद
1 min read
पटना : बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने पटना उच्च न्यायालय के एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, “पटना उच्च न्यायालय के वकील जितेंद्र कुमार (55) अन्य दिनों की तरह आज पटना उच्च न्यायालय जा रहे थे, तभी राजवंशी नगर क्षेत्र में बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए.”
स्थानीय लोग घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद की आंशका जताई जा रही है.”
सूत्रों के मुताबिक, वकील का दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल में जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.