July 13, 2025

पटना में आज धूमधाम से हुआ मूर्ति विर्सजन

1 min read
Spread the love

पटना : आज विजयदशमी के अवसर पर पटना के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में से माता दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया। कई स्थानों पर अभी भी मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है। पटना के सबसे पौश इलाके डाकबंगला चौराहे की मूर्ति को शाम से पहले धूमधाम से विसर्जन के लिए निकाला गया। साथ ही अन्य कई जगहों जैसे बोरिंग रोड, राजा बाजार, जगदेव पथ, खजपुरा, जे.डी वीमेंस कॉलेज की मूर्ति का भी विसर्जन शाम से पहले ही कर दिया गया। पटना के पूर्वी इलाकों में रावण दहन की भीड़ को देखते हुए शाम के वक्त मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला गया। मखनिया कुंआ, नया टोला, भिखना पहाड़ी, पछुआ टोली आदि जगहों पर शाम को विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। मूर्ति विसर्जन का शुभ दिन आज ही है, शनिवार को मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाता। इसलिए आज रात तक पटना के सभी पंडालों से मूर्ति विसर्जन का काम पूरा कर लिया जायेगा। मूर्ति विसर्जन पर पूरी तरह प्रशासन की नजर है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचाने के लिए और शहर भर में लगने वाले जाम को लेकर प्रशासन ने सुबह से ही अपनी मुस्तैदी तेज कर दी । आज विजयदशमी और रावण दहन के उपलक्ष्य पर पटना के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *