July 11, 2025

भाजपा ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के साथ विश्वासघात किया है : तेजस्वी

1 min read

Patna: RJD leader Tejashwi Yadav

Spread the love

पटना: तेजस्वी यादव ने पटना में पार्टी की बैठक के बाद कहा कि भाजपा ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के साथ विश्वासघात किया है.

तेजस्वी ने कहा की केंद्र की एनडीए सरकार चाहती तो इसे नौंवी अनुसूची में रख सकती थी जिससे इस पर भविष्य में कोई विवाद न हो. तेजस्वी के अनुसार बीजेपी संविधान को खत्म कर एक बार फिर सवर्ण व्यवस्था कायम करना चाहती है.

तेजस्वी के इस बयान के बाद राजद का स्टैंड क्लियर हो गया. पार्टी हर हाल में दलित समुदाय के साथ खड़ी रहेगी. हाल ही में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राजद से अपना नजरिया साफ करने की अपील की थी. तेजस्वी यादव ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कई बार दोहराया कि हम लोग और मजबूती से एससी-एसटी एक्ट के साथ खड़ा रहेंगे और उनके अधिकार की लड़ाई में साथ रहेंगे.

तेजस्वी यादव ने साथ ही जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की अपील केंद्र सरकार से की है. तेजस्वी ने भाजपा पर यर भी आरोप लगाया कि वह इन आंकड़ों को सार्वजनिक न करके सामाजिक न्याय और सामाजिक सौहार्द के साथ खिलवाड़  कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *